Primes TV
Breaking News in Hindi

एक सवाल सेवढा विधानसभा के सभी प्रत्याशियों से- क्या आप इन मांगों को करेंगे पूरा….????

0 706

एक सवाल सेवढा विधानसभा के सभी प्रत्याशियों से- क्या आप इन मांगों को करेंगे पूरा….????

 

दिनांक =20/10/2023

लोकेशन=सेवड़ा

रिपोर्टर =आशीष मिश्रा

 

लगातार कयीवर्षों से विकास के नाम पर उपेक्षित नगर सेंवढा के लोगों मे काफी आक्रोश पनपा है।

फिर चाहे वो पुल का मामला रहा हो ,सीएमराईज स्कूल का मामला रहा हो, सिचाई परियोजना के ऑफिस का मामला रहा हो।

इन मामलों पर यातो मौन रहे इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि या फिर शील रहे ।

जनता का विश्वास खो दिया है राज नेताओं ने।

अब जबकि विधानसभा चुनाव सिरपर है नये पुराने चेहरे मैदान में हैं ।नगर के लोगों ने मन बनालिया है कि ऐसे प्रत्याशी का समर्थन किया जाये थो नगर हित में निम्न मांगों पर गौर करे उन्हें पूरा कर सके।

नगर के समाज सेवी ,हरदम नगरहित में बेबाकी से बात रखनेवाले युवा साहित्यकार”कवि राणा भूपेंद्र सिंह”ने सोशलमीडिया के माध्यम से विधानसभा प्रत्याशियों के समक्ष एक सवाल करते हुये जो मांगे रखीं है वो निम्नलिखित हैं।

◆सनकुआधाम पर सनक सनंदन सनातन सनतकुमार बाल ऋषियों का मंदिर भव्य और अलौकिक बने।

◆एथलेटिक्स गेम्स की ट्रेनिंग हेतु स्टेडियम बने व गेम्स से संबंधित कोच की व्यवस्था हो।

◆आजादी के परवाने शहीद भगतसिंह जी व शौर्य के प्रतीक महाराणाप्रताप की स्टेच्यू नगर में स्थापित हों।

◆लॉ कोलेज एवं नर्सिंग कोलेज खोले जायें।

◆मरीजों के लिये सभी प्रकार की जांचों की सुविधा सिविल अस्पताल सेंवढा में हो।

◆रेस्ट हाऊस व रैन बसेरा का निर्माण हो ताकि टूरिस्ट और विजिटर रात्रि रुक सकें।◆बसस्टैंड के साथ वायपास पर पुलिस चौकी खोलीं जायें।

◆नगर मे युवाओं को रोजगार के लिये उद्योग लगाये जायें।◆पांचाली खदान ग्वालियर रोडपर,नागिल पेट्रोल पंप दतिया रोड पर,मजिस्ट्रेट बंगला लहार रोड पर नगर प्रवेशद्वार वनाये जायें जो व्हाइट या लाल पत्थर से सुसज्जित हों।

कवि राणा भूपेंद्र सिंह द्वारा रखी इन मांगों का नगर के सभी पत्रकार बंधु,साहित्यकार बंधु,व्यापारी वर्ग, समाजसेवीजनों ने समर्थन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!