Primes TV
Breaking News in Hindi

सरस्वती विद्यालय भरतगढ़ के छात्र छात्राओं ने समझी चिकित्सालय की कार्यविधि एवं पीजी कॉलेज में की श्रमसाधना

0 204

सरस्वती विद्यालय भरतगढ़ के छात्र छात्राओं ने समझी चिकित्सालय की कार्यविधि एवं पीजी कॉलेज में की श्रमसाधना

 

लोकेशन=दतिया

दिनांक =19/10/2023

रिपोर्टर =आशीष मिश्रा

 

 

दतिया। व्यक्तित्व विकास शिविर के अंतर्गत *दिशा बोध शिविर* के माध्यम से सरस्वती विद्यालय भरतगढ़ के छात्र छात्राओं को शासकीय चिकित्सालय एवं शासकीय पीजी कॉलेज की कार्यविधि को समझाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में सरस्वती वंदना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में *श्री मनोज दुबोलिया* (शासकीय शिक्षक) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारत के गौरवशाली अतीत के बारे में बताया कि भारत ने ही शून्य की खोज,दिशमलब की खोज, सात दिवस की खोज,परमाणु की खोज,विमान की खोज, भारतीय काल गणना सबसे प्राचीन है युग, कल्प,महाकल्प,साहित्य में 4 वेद,6 उपनिषद,18 पुराण है भारत में 57 विश्व विद्यालय थे, जिनमे से नालंदा विश्वविद्यालय में 10,000 छात्र,1200 आचार्य थे,भारत की संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है साथी उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह भारतीय शिक्षा पद्धति के साथ विदेशियों द्वारा छेड़छाड़ की गई उन्होंने कहां की भारत की संस्कृति और सभ्यता सबसे प्राचीन एवं प्रभावशाली है। सरस्वती विद्यालय के छात्र छात्राओं को गर्व करना चाहिए क्योंकि विद्यालय ने सभी को आज भी हमारी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखा है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य अवधेश त्यागी एवं कार्यक्रम के संयोजक जगदीश कुशवाह मंचासीन रहे एवं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के इकाई प्रमुख कपिल तांबे द्वारा किया गया। विद्यालय की कन्याभारती की प्रधानमंत्री बहन संस्कृति बुधौलिया एवं किशोर भारती के उपप्रधानमंत्री भैया योगेश साहू द्वारा मनचासीन सभी अतिथियोंका तिलक कर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। बौद्धिक सत्र के बाद सभी छात्राओं को शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण कुलदीप गुप्ता द्वारा सभी छात्राओं को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल परिसर के बारे में बताया गया। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और दिन कार्यालय एवं समस्त विभागों और मरीजों के साथ समन्वय बनाने में अपनी भूमिका के बारे में बताया गया। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से डॉ सचिन यादव एवं स्टाफ राज के द्वारा भ्रमण कराया गया सबसे पहले छात्र-छात्राओं को रिसेप्शन के कार्य के बारे में बताया गया जहां से मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है इसके बाद छात्र छात्राओं को मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी विभाग, नेत्र विभाग, पीडियाट्रिक्स, स्त्री रोग आदि विभाग में भ्रमण कराया गया और विभाग के विशेषज्ञों द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर एवं ब्लड बैंक में ले जाकर बच्चों को वहां की सेवाओं की जानकारी दी गई। चिकित्सालय परिसर में स्थित महिला बाल विकास द्वारा आयोजित वन स्टॉप सेंटर के बारे में जिला योजना अधिकारी अरविंद उपाध्याय द्वारा बच्चों को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी गई। अरविंद उपाध्याय ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को शासकीय पीजी कॉलेज ले जाया गया जहां कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल द्वारा महाविद्यालय परिसर की सभी गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ मुकेश गुर्जर द्वारा महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया एवं सभी विभागों में ले जाकर वहां की गतिविधियों से अवगत कराया। महाविद्यालय परिवार से समाजशास्त्र विषय के प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वासुदेव जादौन, राजनीति शास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ममता शर्मा सहित अन्य महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस संपूर्ण कार्यक्रम में भ्रमण के दौरान कार्यक्रम के संयोजक जगदीश कुशवाह, विद्यालय के आचार्य अरविंद अवस्थी वैभव लिटोरिया आशुतोष मिश्रा एवं दीदी सुनीता श्रीवास्तव उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!