Primes TV
Breaking News in Hindi

मजदूर किसान की आवाज का.अतुल कुमार अंजान को बैलाडिला में दी गई श्रद्धांजलि

0 252

मजदूर किसान की आवाज का.अतुल कुमार अंजान को बैलाडिला में दी गई श्रद्धांजलि

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा किरंदुल, संयुक्त खदान मजदूर संघ, महिला संगठन एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा भाकपा के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव का. अतुल कुमार अंजान के निधन पर श्रमिक संघ कार्यालय इंद्रजीत सिंह भवन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा रखी गई। भाकपा के शाखा सचिव के साजी ने कहा कि का. अतुल अंजान की आकस्मिक निधन से हमें काफी क्षति पहुंची है। अंजान वामपंथी राजनीतिक एक बड़ा चेहरा थे। किसान और श्रमिकों के हितों के लिए उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारत के इतिहास में अंजान सबसे तेज तर्रार छात्र नेता के रूप में जाने जाते रहे। का. अतुल कुमार अंजान एकमात्र किसान नेता थे जो स्वामीनाथन आयोग के सदस्य रहे। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तैयार करने में उनकी भूमिका आधुनिक भारतीय कृषि इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। उनके निधन से भाकपा को अपूर्ण क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। आज के इस श्रद्धांजलि सभा में एटक के सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष देवरालू, नरसिम्हा रेड्डी, टेकराम, भानमती, कांता, दीपा, मंजू पांडे, भावना सर्वदे, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, राधे, आदि सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित हो कर गमगीन आखों से श्रंद्धाजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!