Primes TV
Breaking News in Hindi

चोर चोर सब मोसे रे भाई रायसेन में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा स्केडल कांड हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं प्रशासन

0 89

चोर चोर सब मोसे रे भाई रायसेन में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा स्केडल कांड हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं प्रशासन

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

की अनदेखी के चलते रायसेन में स्वास्थ्य विभाग में हो रहा है बड़ा खेल स्वास्थ्य विभाग में डिलीवरी के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है । लेकिन डिलेवरी बाद में,स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की मदद से महिला डॉक्टर नर्सिंग होम *संचालक मदद से हो,रही डिलीवरी प्राइवेट नर्सिंग होम में जिसका सीएमओ को दिनेश खत्री ने विरोध किया तो सभी डॉक्टर एवं महिला,डॉक्टर लाम बंद हो गए दिनेश खत्री महिला डॉक्टरों ने,खुलेआम आरोप लगाए और एक लामबंद होकर सीएमओ से दिनेश खत्री को हटाने के लिए कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायत की जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के जीडी ने समझौता कराया प्रेस नोट देकर पत्रकारों को भी अवगत कराया लेकिन स्वास्थ्य विभाग में चल रहा है यह गोरख धंधा पर्दा डाला जा रहा है जब स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं तो फिर प्राइवेट नर्सिंग होम में कैसे डिलीवरी हो रही है लगभग कई वर्षों से यह गोरख धंधा चल रहा है,सीएमएचओ को महिला डॉक्टर ने यह कहकर आरोप लगाया कि तुम पैसे लेते हो खुलेआम वीडियो वायरल हुआ विवाद का बाद में सभी डॉक्टर हटाने को लाम बंद हो गए जिसका समझौता स्वास्थ्य विभाग के जीडी को करना पड़ा गोरख धंधा पर पर्दा डाला गया जिसकी जांच प्रशासन को तत्काल किया जाना चाहिए की कितने साल भर में रजिस्ट्रेशन हुए डिलीवरी के ओर प्राइवेट वार्डों में कितनी डिलीवरी की*गई नरेंद्र,शिवाजी पटेल स्वास्थ्य मंत्री जी को तत्काल इस मामले को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ओर ऐसे डॉक्टरो पर तत्काल कार्रवाई की जावे या डॉक्टर को तत्काल नौकरी से इस्तीफा देखकर प्राइवेट नर्सिंग होम चलाये रायसेन में स्वास्थ्य विभाग में पद एस डॉक्टरौ ने प्राइवेट नर्सिंग होम डिलेवरी के लिये आंखों के नर्सिंग होम खुलेआम संचालित हो रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में आखिर कब की जाएगी कार्रवाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!