Primes TV
Breaking News in Hindi

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में विशेष स्वच्छता अभियान 

0 103

 

 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में विशेष स्वच्छता अभियान

 

3.0 के अंर्तगत आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दूसरे दिन नि:शुल्क रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेपा लिमिटेड के महाप्रबंधक (संचालन) अजय गोयल द्वारा दुर्घटना सहित अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा हेतु रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया गया। नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल द्वारा युवाओं को नियमित समय अंतराल पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। स्व. नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय जिला चिकित्सालय, बुरहानपुर की वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायिका रेखा ओमकार ने महिलाओं एवं युवतियों से रक्तदान करने के लिए बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। लैब टेक्नीशियन सुभाष चौहान ने रक्तदान से जीवनदान की बात को बताया। नेपा लिमिटेड के जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छता के तीसरे चरण के इस विशेष अभियान में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को आयोजित नि:शुल्क रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर में नेपा मिल कर्मचारियों और नागरिकों द्वारा प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुल 16 यूनिट रक्त दान किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में नेपा लिमिटेड चिकित्सालय की ओर से डॉक्टर यशवंत पाटिल, डॉक्टर मसूद मशरुवाला, डॉक्टर राजश्री मोरे, लैब टेक्नीशियन कैलाश वर्मा सहित शासकीय जिला चिकित्सालय, बुरहानपुर के ब्लड बैंक के स्टाफ और बिम्ट्स नर्सिंग कॉलेज, बुरहानपुर की प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!