Primes TV
Breaking News in Hindi

प्रशासनिक का अमला आया एक्शन मोड पर

0 349

मध्य प्रदेश

 

*प्रशासनिक का अमला आया एक्शन मोड पर*

 

 

धामनोद लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान की तारीख में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है जिसके मद्देनजर निर्वाचन कार्य में लगा प्रशासनिक अमला एक्शन मोड़ में आ गया है ,200 धरमपुरी विधानसभा के अंतर्गत निर्वाचन सामग्री प्रबंधन नोडल अधिकारी प्रवीण बावनिया व सहायक नोडल अधिकारी मांगीलाल मौर्य विगत 26 मार्च से अपने 20 तृतीय श्रेणी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ 244 मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन सामग्री जमावट में लगे है, नोडल बावनिया व सहायक नोडल मौर्य से मिली जानकारी अनुसार अभी तक प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए 33 प्रकार के लिफाफे ,3 प्रकार की प्रपत्रों वाली बुकलेटे तथा 56 प्रकार की अन्य सामग्री व्यवस्थित तरीके से थैली में पैक कर रख दी गई है कुछ सामग्री जिले से और प्राप्त होने वाली है उसे भी मतदान केंद्र वार रख दिया जावेगा कुल मिलाकर 13 मई को होने वाले मतदान के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है, बावनिया व मौर्य के साथ अंतिम कुशवाह,लक्ष्मण बुंदेला,भूरेसिंह चौहान,रविशंकर कौशल,नरेंद्र राणे,अनिल शर्मा,विष्णु पटेल,राजेश प्रजापति,रूपसिंह सोलंकी,हीरालाल चौहान,कमल चौहान,शिवगणेश द्विवेदी,गोविंद कुशवाह,महेंद्र पाटीदार, करण सोलंकी,महेश कुशवाह,सुरेश नामदेव,वीरेंद्र चौहान,बंशीलाल कुशवाह एवं मनोहर कुशवाह सामग्री प्रबंधन में लगे है

मतदान के प्रतिशत का ग्राफ बड़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश के उपरांत अधिकारी वर्ग भी बी एल ओ ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मतदान पर्ची वितरण कर आम जनता से मतदान करने जाने का निवेदन कर रहे है इसी तारतम्य में सी ई ओ जनपद पंचायत धरमपुरी महेंद्र घनघोरिया ने ग्राम साला तथा खलघाट में तथा सी एम ओ नगर पंचायत धामनोद माया मंडलोई ने नगर के वार्डो में पर्ची वितरण किया लोगो से मिले व अधिक से अधिक मतदान करने का आव्हान किया

सुबह 11 बजे जनपद पंचायत के सभा गृह में सहायक निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा के मार्गदर्शन में आई टी/पोर्टल एंड यू आर एल नोडल अधिकारी रामेश्वर माहेश्वरी ने निर्वाचन सुपरवाइजर नाहिद खान,धीरेंद्र मलतारे व योगेंद्र चौहान की उपस्थिति में कम्युनिकेशन तथा कंप्यूटर आपरेटर्स को निर्वाचन कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिया

उपरोक्त सम्पूर्ण जानकारी निर्वाचन मीडिया सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!