Primes TV
Breaking News in Hindi

वोटिंग:चिन्हांकित 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही कराया जा रहा है मतदान

0 46

वोटिंग:चिन्हांकित 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही कराया जा रहा है मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाकर खुश हुए वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र में मतदान आगामी 7 में को होने जा रहा है भाजपा की ओर से जहां प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान है वहीं कांग्रेस की ओर से दो बार के सांसद रहे प्रताप भानु शर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समर में मुकाबले को रोचक बना रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी और भोजपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु के 559 मतदाता तथा 189 दिव्यांग मतदाता घर पर ही मतदान कराने के लिए चिन्हांकित हुए हैं। रविवार सोमवार को इन तीनों विधानसभाओं में 40 से अधिक दलों द्वारा चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। प्रत्येक दल के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर मौजूद रहे। आगामी दिवस में शेष चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।

रायसेन के वार्ड नम्बर-17 हाउसिंग बोर्ड निवासी 95 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता एनके श्रीवास्तव यशवंत नगर निवासी 86 वर्षीय श्रीमती चन्द्रकांता शर्मा सहित अन्य वयोवृद्ध मततदाताओं के घर पर पहुंचकर पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ मतदान प्रक्रिया आयोजित कराई गई। घर पर मतदान कर यह मतदाता बेहद प्रसन्न हुए तथा निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे ऐसे मतदाता जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान नहीं कर पाते थे वह भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!