Primes TV
Breaking News in Hindi

बिजली बिल वाट्स ऐप पर देने की तैयारी अंतिम दौर में,मोबाइल नंबर, ई-मेल बदले तो पोर्टल पर दर्ज कराएं उपभोक्ता

0 25

बिजली बिल वाट्स ऐप पर देने की तैयारी अंतिम दौर में,मोबाइल नंबर, ई-मेल बदले तो पोर्टल पर दर्ज कराएं उपभोक्ता

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन।मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी बिजली बिल एप वाट्सएप पर देने की अन्तिम तैयारी में है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

बिजली उपभोक्ताओं को ये होंगे फायदे

 

● सभी सूचनाएं मोबाइल पर उसी वक्त मिलेगी।

 

● बिल भरने के लिए पहले से ज्यादा समय मिलेगा।

 

● बिल की पेमेंट लिंक मोबाइल पर मिलने लगेगी।

 

● पेमेंट लिंक पर क्लिक कर 15 सेकंड में बिल भर सकेंगे।

● मोबाइल से ही कैशलेस बिल भरने पर प्रतिबिल छूट भी मिलेगी।

 

● समय पर बिल भरने से अधिभार लगने की नौबत नहीं आएगी।

 

● बिजली संबंधी जरूरी सूचनाएं, योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ता सेवाओं और सुविधा वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनी ने उन उपभोक्ताओं से विशेष तौर पर अपील की हैं जिनके पुराने मोबाइल नंबर बिजली खातों में दर्ज है व वर्तमान में वे किसी अन्य मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहे है। कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से ऊर्जस पोर्टल पर जाकर नया नंबर दर्ज करने की अपील की है। साथ ही ई मेल आईडी भी दर्ज कराने का आग्रह किया गया है।

बिजली वितरण कंपनी ने पेपरलैस सह स्पॉट बिल व्यवस्था लागू की है।अब उपभोक्ताओं को रीडिंग के तुरंत बाद मोबाइल पर बिल मिल रहे है। जिन उपभोक्ताओं को ई-मेल है, उनके ई-मेल पर भी बिल भेजे जा रहे है। बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से मोबाइल नंबर सुधार की अपील हैं कि जिनके मोबाइल नंबर बदल गए है। वे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर राइट साइट पर ऊर्जस सेवाओं विकल्प में बिजली खाता संख्या यानी आईवीआरएस नंबर के साथ अपना नया मोबाइल नंबर या ई मेल आईडी दर्ज कर सकते है। इसके लिए वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करने पर ओटीपी मिलेगा, फिर नया नंबर और ई मेल आईडी दर्ज हो जाएंगे। उपभोक्ता मीटर रीडर या जोन वितरण केंद्रों पर पहुंचकर भी अपडेट करा सकते हैं।

 

वाट्सऐप पर बिल भी जल्द मिलने लगेंगे

बिजली कंपनी शहर जेई प्रांजल शर्मा ने बताया कि वाट्सऐप पर बिजली बिल जल्द उपभोक्ताओं को भुगतान के लिए उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!