Primes TV
Breaking News in Hindi

रायसेन को मतदान में नम्बर वन बनाना है- स्वीप नोडल अधिकारी

0 26

रायसेन को मतदान में नम्बर वन बनाना है- स्वीप नोडल अधिकारी

मतदान प्रतिशत बढ़ाने 01 से 06 मई तक होगीं विभिन्न गतिविधियां

रायसेन में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला सम्पन्न

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन 29 अप्रैल 2024

लोकसभा आम निर्वाचन में विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सांची सिलवानी और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने सभी बीएलओ से कहा कि वह अपने-अपने मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रयास करें। सभी को मिलकर रायसेन को मतदान में नम्बर वन बनाना है। बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

स्वीप नोडल अधिकारी भदौरिया ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। लोकसभा निर्वाचन में इससे भी अधिक मतदान सम्पन्न कराना है। सभी पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करें। एक-एक मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाकर मतदान कराना है। उन्होंने बताया कि अधिक मतदान प्रतिशत होने पर पुरस्कृत तथा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करते समय बताएं कि मतदान के दिवस मतदाता पर्ची के साथ वोटर आईडी आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूर साथ लाएं। कार्यशाला में एसडीएम पीसी शाक्या, नायब तहसीलदार सांची नियती साहू तथा सीएमओ रायसेन सुश्री सुरेखा जाटव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

01 मई से 06 मई तक होगी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां

 

स्वीप नोडल अधिकारी भदौरिया ने कहा कि सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप अपने-अपने क्षेत्र में 01 मई से 05 तक प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 05 मई को ही तीनों विधानसभाओं सांची सिलवानी और भोजपुर के प्रत्येक निकाय पर शाम 05 बजे मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा समापन पर मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। इस रैली में सभी अधिकारी कर्मचारी स्व-सहायता समूहों सहित अन्य वर्गो की भी भागीदारी होगी। इसके पश्चात 06 मई को घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को 07 मई को मतदान केन्द्र आकर वोट करने के लिए आमंत्रित करना है।

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिलेगा सम्मान

 

लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट करने पर संबंधितों को सम्मानित भी किया जाएगा। सेक्टर अंतर्गत 95 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के सुपरवाईजर/बूथ लेवर ऑफिसर/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका स्व-सहायता सचिव आदि को सम्मानित किया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हो वहां पटवारी/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे नगरीय वार्ड जिसमें 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हो वहां सीएमओ/वार्ड प्रभारी/आंगनवाडी कार्यकर्ता/आंगनवाडी सहायिका/संबंधित शासकीय कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वीप कमेटी द्वारा विशेष जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में चयनित अधिकारी/कर्मचारी को (संबंधित विधानसभा) सम्मानित किया जाएगा।

पीआरओ/स0क्र0 122/04-2024

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!