Primes TV
Breaking News in Hindi

प्रेक्षकों की उपस्थिति में विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभावार ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

0 134

प्रेक्षकों की उपस्थिति में विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभावार ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन23 अप्रैल 2024

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा अंतर्गत सभी आठों विधानसभाओं के लिए ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक आईएएस सूरज कुमार तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस जी.विजया कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अरविंद दुबे ने सभाकक्ष में उपस्थित अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों को ईवीएम मशीनों की रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। रेण्डमाइजेशन की यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण की जाती है।

विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र 141-भोजपुर में 310 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित 372 बीयू, 372 सीयू तथा 403 व्हीव्हीपीएटी विधानसभा क्षेत्र 142-सांची के लिए रिजर्व सहित 398 बीयू, 398 सीयू तथा 431 व्हीव्हीपीएटी विधानसभा क्षेत्र 143-सिलवानी के लिए 331 बीयू, 331 बीयू तथा 356 व्हीव्हीपीएटी विधानसभा क्षेत्र 144-विदिशा के लिए 330 बीयू, 330 सीयू तथा 357 व्हीव्हीपीएटी विधानसभा क्षेत्र 145-बासोदा के लिए 313 बीयू, 313 सीयू तथा 339 व्हीव्हीपीएटी, 156-बुधनी के लिए 435 बीयू, 435 सीयू तथा 471 व्हीव्हीपीएटी 158-इछावर के लिए 330 बीयू, 330 सीयू तथा 357 व्हीव्हीपीएटी और 173-खातेगांव के लिए 346 बीयू, 289 बीयू तथा 375 व्हीव्हीपीएटी मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!